Preposition in hindi

 

Prepositions in English Grammar in Hindiवे शब्द या शब्दों के समूह जो किसी संज्ञा या सर्वनाम और वाक्य के दूसरे भाग के बीच के सम्बन्ध को दर्शाते हैं, Prepositions कहलाते हैं। आमतौर पर इन्हें किसी संज्ञा या सर्वनाम से पहले स्थित किया जाता है। एक बात और, जिस संज्ञा या सर्वनाम के साथ Preposition का प्रयोग किया जाता है, वह संज्ञा या सर्वनाम इसका Object कहलाता है।
Prepositions are the words or the group of words, which are generally placed before a noun or a pronoun to express its relation with other part of the sentence. The noun or pronoun used with the preposition is called its object.

Examples:

I am coming from Delhi.
(मैं दिल्ली से आ रहा हूँ ।)
यहाँ पर Preposition है – “from”. Noun है – “Delhi”, जो कि “from” का “object” कहलाता है।
Ram depends on you.
(राम तुम पर निर्भर है।)
यहाँ पर Preposition है – “on”. Pronoun है – “You”, जो कि “on” का “object” कहलाता है।

आइए सभी Prepositions को एक एक करके पढ़ें व समझें ।

इस चैप्टर में “शामिल किये गये वाक्य आगे आने वाले चैप्टर जैसे Simple Sentences, Tenses, Modals, There, It आदि से लिये गये हैं। हमारी सलाह है कि आप जब आने वाले इन चैप्टरों को पढ़ लेंगे तो इस चैप्टर को एक बार फिर पढ़ियेगा। इससे वाक्यों को आप और बेहतर समझ  पायेंगे।

नियम (Usage) उदाहरण (Example)
From(से)

किसी जगह से (From some place)
1.  I am coming from Dehradun.
(मैं देहरादून से आ रहा हूँ ।)
2.  They came from park.
(वे पार्क से आये।)

किसी समय से (Point of time) 1.  I will work from tomorrow.
(मैं कल से काम करुँगा।)
2.  Ram will work from 10 o’clock.
(राम दस बजे से काम करेगा।)

किसी स्रोत से (From any source) 1.  I heard it from Ram.
(मैंने राम से ये सुना।)
2.  I wrote it from the book.
(मैंने ये किताब से लिखा।)

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
Off (से)
किसी सतह से अलग होना।
अगर मैं कहूँ कि पैन को टेबल से उठा लो तो जब पैन उठाया जायेगा तो वो टेबल की सतह से अलग होगा। इसी तरह, माना मैं कहूँ कि बन्दर पेड़ से कूदा तो बन्दर पेड़ की सतह को छोड़ेगा। वाहन से उतरने को “Get off” कहते हैं। कभी सोचा है कि off क्यों लगाया? क्योंकि उतरते वक्त हम वाहन की सतह को छोड़ते हैं। इसी तरह, किसी हवाईजहाज के एयरपोर्ट से उड़ने को “Take off” कहते हैं। इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट से उड़ान भरते वक्त हवाईजहाज एयरपोर्ट की सतह को छोड़ता है।Leaving a surface.
It may be a pen leaving the surface of table while being picked up, a monkey leaving the surface of tree while jumping from there, we leaving the surface of a vehicle while getting off or a plane leaving the surface of airport while taking off. 1.  I picked the mobile off the bed.
(मैंने मोबाइल को बिस्तर से उठाया।)
2.  I am wiping the dust off the screen.
(मैं स्क्रीन से धूल हटा रहा हूँ ।)

3.  Monkey jumped off the tree.
(बन्दर पेड़ से कूदा।)

4.  Move the cup off the table.
(टेबल से कप हटा दो।)

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
Since (से)
‘since’ का प्रयोग निश्चित समय के साथ होता है जब भी कभी वाक्य में रहा, रही, रहे का प्रयोग भी हो।
(‘since’ is used for point of time when the sentence is in continuous form)1. Since 2 AM/ 2 PM/ 2 o’clock/ 3 o’clock
2. Since 1998/ 2005/ 2009/ 2012
3. Since Monday, Tuesday,……., Sunday
4. Since morning/ evening/ afternoon/ night
5. Since yesterday(कल)/ day before yesterday(परसों)
6. Since childhood(बचपन से)/ Since birth (जन्म से) 1.  I have been working since morning.
(मैं सुबह से पढ़ रहा हूँ ।)
2.  He has been trying since Monday.
(वो सोमवार से कोशिश  कर रहा है।)
नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
For
(से)‘For’ का प्रयोग अनिश्चित समय यानि समय की अवधि के साथ होता है जब भी कभी वाक्य में रहा, रही, रहे का प्रयोग भी हो। (‘For’ is used for duration of time when the sentence is in continuous form)1.  For 2 seconds/  2 minutes/ 2 hours / 2 days/ 2 weeks/ 2 months/ 2 years / 2 centuries
2.  For a long (काफी देर से)
3.  For a while (कुछ देर से)
4.  For many days/hours/months/years 1.  I have been studying for 2 hours.
(मैं 2 घंटे से पढ़ रहा हूँ ।)
2.  He has been trying for many days.
(वो कई दिनों से कोशिश  कर रहा है।)

के लिए (For any purpose) – पढ़ने के लिए, देखने के लिए, पैसे के लिए, किताब के लिए। 1.  I did it for you.
(मैंने ये तुम्हारे लिए किया।)
2.  He came to me for money.
(वो मेरे पास पैसे के लिए आया।)

किसी चीज़ के बदले कुछ और (For exchange) –अगर मैं कहूँ कि मैंने 20 रु की किताब खरीदी तो इसका मतलब यह है कि मैंने 20 रु के बदले में किताब ली। सोचो अगर किसी ने मुझे मेरे दो मोबाईलों के बदले में मुझे एक कम्प्यूटर दे दिया तो यह भी तो किसी चीज़ के बदले कुछ और लेना ही है।
1.    I gave a mobile for Rs. 500.
(मैंने 500 रु में मोबाईल दिया।)
2.    He bought a pen for Rs. 5.
(उसने 5 रु में एक पैन खरीदा।)

more:

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
In
(में)

समय के साथ (With time)
दो साल में (in 2 years) , एक दिन में (in one day)
2006 में (in 2006), 2012 में (in 2012)
गर्मियों में (in summers), सर्दियों में (in winters)
सुबह में (in the morning), शाम में (in the evening)
किसी महीने में (in any month)
जैसे – जनवरी में (in January), मार्च में (in March)

1.  I was born in January.
(मैं जनवरी में पैदा हुआ था)
2.  He will come home in 2015.
(वो 2015 में घर आयेगा।)

3.  I left the company in June 2009.
(मैंने जून 2009 में कम्पनी छोड़ी।)

4.  I will leave in half an hour.
(मैं आधे घंटे में निकलूँगा।)

(में) बडी जगह के साथ (किसी देश में, किसी शहर में आदि)
(में) With large places (Country, city, town etc)
लन्दन में , शाहदरा में, बाज़ार में, देहरादून में, दिल्ली में।
(in London, in Shahdara, in Dehradun, in Delhi)

1.  I live in Delhi.
(मैं दिल्ली में रहता हूँ ।)
2.  He will study in America.
(वो अमेरिका में पढ़ाई करेगा।)

(में) किसी वस्तु के अन्दर
(में) In some object
जग में , किताब में, मोबाइल में।
(in Jug, in book, in mobile)

1.  I found no songs in this mobile.
(मुझे इस मोबाईल में गाने नहीं मिले।)
2.  We have read it in book.
(हमने ये किताब में पढ़ा है।)

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
Into
(में) गतिशील अवस्था (motion)
अगर मैं कहूँ कि मैं कमरे में जा रहा हूँ तो अन्दर घुसते वक्त की स्थिति को ‘into’ कहेंगे क्योंकि उस वक्त मैं गतिशील अवस्था में होऊँगा।

1.  Pour the coffee into the cup.
  (कॉफी को कप में डालो)
2.  He is going into the room.
(वो कमरे में जा रहा है।)

नियम (Usage) उदाहरण (Example)
Before
पहले 2 बजे से पहले, समय से पहले, मुझसे पहले, मेरे कहने से पहले
(before 2 o’clock, before evening, before me, before I say) 1.  This train will reach before time.
   (यह ट्रेन समय से पहले पहुँचेगी।)
2.  I will come before you leave.
  (मैं तुम्हारे निकलने से पहले आऊँगा।)

सामनेआपको ताज्जुब हुआ होगा क्योंकि सामने को तो “in front of” कहते हैं। पर अब जान लीजिए कि before भी कहते हैं। 1.  Now I am standing before you.
    (अब मैं आपके सामने खड़ा हूँ ।)
2.  He was sitting before his dad.
   ( वो अपने पापा के सामने बैठा था।)

नियम (Usage) उदाहरण (Example)
After
बाद में 1.  I will meet you after 10.
(मैं तुमसे 10 बजे के बाद मिलूँगा ।)
2.  I reached after them.
(मैं उनके बाद पहुँचा।)

किसी के पीछे पड़नाजैसे –पुलिस का चोर के पीछे पड़ना, किसी को पाने के लिए पीछे पड़ना।
Example –Police chasing thief, chase someone/ something to acquire. 1.  I was after my professor for getting some help.
(मैं मदद पाने के लिए अपने प्रोफेसर के पीछे पड़ गया था।)
2.  He was unnecessarily after that girl.
(वो बेवजह उस लड़की के पीछे पड़ा हुआ था। )

3.  My father has denied thrice but I am still after him.
(मेरे पापा ने तीन बार मना कर दिया है पर मैं अभी भी उनके पीछे पड़ा हुआ हूँ ।)

नियम (Usage) उदाहरण (Example)
By
द्वारा (In passive voice)राम के द्वारा , किसी के द्वारा।
(by Ram, by someone)
1. I was stopped by someone
(मुझे किसी के द्वारा रोका गया।)
2.  He can be sent by his father.
(उसे अपने पापा द्वारा भेजा जा सकता है।)

(से)
(किसी वाहन से सफर करना)
(travel by some vehicle)

बस से, कार से, प्लेन से।
(by bus, by car, by plane)

1.  I travelled by bus.
(मैंने बस से यात्रा की।)
2.  He is coming by noon flight.
(वो दोपहर की फ्लाइट से आ रहा है।

(तक)
(समय के साथ-केवल future indefinite tense में)
(With time – only in future indefinite tense)

2 बजे तक, सुबह तक।
(by 2 o’clock, by morning)

1.  I will leave by 4 o’clock.
(मैं 4 बजे तक निकल जाऊँगा।)
2.  We will finish it by morning.
(हम सुबह तक ये खत्म कर देंगे।)

(बगल में)“बगल में” के लिए by के अलावा beside, next to, adjacent भी प्रयोग करते हैं जो आप आगे पढ़ने वाले हैं। 1.  I was standing by him.
(मैं उसके बगल में खड़ा था।)
नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
With
(से)

(किसी चीज का प्रयोग करके कुछ करना)
(Perform a task with the help of something)
चाकू से, पैन से, तलवार से।
(with a knife, with a pen, with a sword)

1.  I cut the cake with a knife.
(मैंने चाकू से केक काटा।)
2.  He wrote the letter with a blue pen.

3.  He killed the bird with a stone.
(उसने पत्थर से चिड़िया मारी।)

(साथ)(किसी के साथ)
(accompany someone or something)
राम के साथ, तुम्हारे साथ, किसी वस्तु के साथ आदि।
(with Ram, with you, with a thing etc.)
1.  I am with Ram in this matter.
(इस मामले में मैं राम के साथ हूँ ।)
2.  We will be with you.
(हम आपके साथ रहेंगे।)

3.  My dad went to his office with the laptop.
(मेरे पापा अपने ऑफिस लैपटॉप ले के गये।)

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
At
निश्चित समय के साथ (With point of time)उदाहरण –दो बजे (at 2 o’clock) , शाम 4 बजे (at 4 PM) 1.  I was born at 2.
(मैं 2 बजे पैदा हुआ था)
2.  He will come home at 10 AM.
(वो सुबह 10 बजे घर आयेगा।)

(में/पर) छोटी जगह के साथ (with small places)
उदाहरण –

बस स्टाप में/पर , कुर्सी में/पर।
(at bus stop, at the chair)

अगर छोटी और बड़ी दोनों जगहों के बारे में बताया गया है तो पहले छोटी जगह at के साथ और फिर बड़ी जगह in के साथ लिखेंगे। अगर मैं कहूँ कि मैं रोहिणी में रहता हूँ  जो दिल्ली में है, तो ध्यान दीजिए कि पहले छोटी जगह Rohini “at” के साथ और फिर बड़ी जगह Delhi “in” के साथ लिखेंगे। कुछ इस तरह – I live at Rohini in Delhi. पर अगर मैं ये कहूँ कि मैं रोहिनी में रहता हूँ तो रोहिनी अपने आप में एक बड़ी जगह ही है इसलिए मैं कहूँगा – I live in Rohini.

1.  I stayed at a hotel.
(मैं एक होटल में रुका।)
2.  He was standing at the bus stop.
(वो बस स्टाप पर खड़ा था।)

3.  Rahul works at a store.
(राहुल एक स्टोर में/पर काम करता है।)
रात और दोपहर के साथ (With night/noon) 1.  I was there at noon.
(मैं दोपहर में वहाँ था।)
2.  We study at night.
(हम रात मे पढ़ते हैं।)

मूल्य बताने में
(to tell the cost of something) 1.  This fruit is selling at Rs. 10 per kg.
(यह फल 10 रु किलो बिक रहा है।)
2.  I am buying onion at Rs 20 per kg.
(मैं प्याज़ 10 रु किलो खरीद रहा हूँ ।)

किसी त्योहार या खास अवसर पर
( in any festival / event)
होली पर, दीवाली पर, जन्मदिन पर, पार्टी में
(at holi, at diwali, at birthday, at the party)

1.  I will come home at Holi.
(मैं होली पर घर आऊँगा।)
2.  I will come home at Diwali.
(मैं दीवाली पर घर आऊँगा।)

3.  He will go there at his birthday.
(वो उसके जन्मदिन पर वहाँ जायेगा।)

नियम (Usage) उदाहरण (Example)
Through
से (किसी चीज़ के आर पार देखना)

(to see through some object)
अगर मैं कहूँ कि मैं खिड़की से तुम्हें देख रहा हूँ, तो वास्तव में मैं खिड़की के पार ही तो देख रहा हूँ क्योंकि मैं इस तरफ हूँ और तुम उस तरफ।
If I am in a room and you are outside. I am able to watch you through a window. I am this side and you are the other side of the window so it is basically a see through.

1.  I can see through the glass as it is transparent.
(मैं ग्लास से देख सकता हूँ क्योंकि ये पारदर्शी है।)
2.  I can see inside through this hole.

(मैं इस छेद के जरिये अन्दर देख सकता हूँ ।)
किसी ऐसी चीज से गुजरना जो ऊपर, नीचे और किनारों से बन्द हो
To move through a structure with limits on top, bottom and both sidesजैसे-1. किसी गली से गुजरना – through a street2. किसी पाइप से गुजरना – through a pipe
3. किसी संकरे रास्ते से गुजरना – through a narrow passage

1.  I was passing through a street.
(मैं एक गली से गुजर रहा था।)

2.  We went through the underground way.
(हम भूमिगत रास्ते से गये।)

3.  Water is passing through this pipe.
(पानी इस पाइप से गुजर रहा है।)

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
Beyond
के पार
(जो दिख न रहा हो) (very far; not visible)अगर मैं आपसे कहूँ कि इस पहाड़ के उस पार एक मन्दिर है। मन्दिर हमें दिख नहीं रहा।या फिर मैं पूछूँ कि नील नदी के पार कौन सा देश है ? यहाँ पर भी देश हमें दिख नहीं रहा। ऐसी जगहों पर beyond का प्रयोग होता है। 1.  There is a temple beyond this mountain.
(इस पहाड़ के उस पार एक मन्दिर है।)
2.  What is there beyond that river?
(उस नदी के पार क्या है ?)

ऐसी चीज़ के पार जिसे छू या देख नहीं सकते
(beyond something that is abstract; neither touch nor see)अगर मैं आपसे पूछूँ कि इस जीवन के पार क्या है ? जीवन को छू या देख नहीं सकते। या फिर मैं कहूँ कि उम्मीदों के पार भी एक दुनिया है। उम्मीद को भी हम छू या देख नहीं सकते। 1.  There is something beyond this universe.
(इस ब्रहमाण्ड के पार कुछ है।)
2.  There is nothing beyond love.
(प्यार के पार कुछ नहीं है या प्यार के बराबर कुछ नहीं है।).

नियम (Usage) उदाहरण (Example)
Via
विया /वाया (के रास्ते, से) ब्लूटूथ के रास्ते या ब्लूटूथ से, कानपुर के रास्ते या कानपुर से होते हुए।(via Bluetooth, via Kanpur) 1.  This train will go to Delhi via Kanpur.
(यह ट्रेन कानपुर से होते हुए दिल्ली जायेगी।)
2.  I sent him my picture via bluetooth.
( मैंने उसे अपनी फोटो ब्लूटूथ से भेजी।)

3.  He came to Delhi via Bijnor.
(वो बिजनौर के रास्ते दिल्ली आया।)

नियम (Usage) उदाहरण (Example)
Opposite
ठीक सामने दूसरी तरफ

अगर मैं कहूँ “सामने”, तो Opposite, in front of या before; इन तीनों में से किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है।
मैं तुम्हारे सामने हूँ।
1.I am in front of you.
2.I am before you.
3.I am opposite you.

1.  My home is opposite your shop.
(मेरा घर तुम्हारी दुकान के ठीक सामने है।)
2.  He was standing opposite you.
(वो तुम्हारे सामने खड़ा था)

विपरीत (उल्टा)अगर मैं कहूँ कि आप अच्छे हो पर राम कहे कि आप अच्छे नहीं हो, तो इसका मतलब है कि आपके प्रति राम की सोच मेरी सोच के विपरीत है।
If I say “You are good” but Ram says “You are not good”, that means Ram thinks opposite to what I think about you.

1.  Ram does opposite what you say.
(जो तुम कहते हो राम उसका उल्टा करता है।)
2.  His thinking is opposite yours.
(उसकी सोच तुम्हारी सोच से ठीक उल्टी है।)

नियम (Usage) उदाहरण (Example)
Above
(ऊपर)

1.  लिस्ट में ऊपर।
(up in a list)2.  ऐसी चीज से ऊपर जिसे छू या देख नहीं सकते जैसे प्यार, ईमानदारी आदि। (above the abstract noun; such as love, honesty, cruelty etc)
3.  किसी सतह के स्तर से ऊपर।
(above the level of some surface)

1.  My name is above your name in the list.
(मेरा नाम लिस्ट में तुम्हारे नाम के ऊपर है।)

2.  Money is above love.
(पैसा प्यार से ऊपर है। यानि पैसा पहले, प्यार बाद में)

3.  Only his eyes were above water.
( केवल उसकी आँखे पानी के ऊपर थी।)

नियम (Usage) उदाहरण (Example)
Under
(नीचे)

किसी के नीचे पर बिना पूरी तरह छुए
(Subject & object not  fully touched)अगर मैं पेड़ के नीचे बैठा हूँ तो पेड़ की साख मुझे छू नहीं रही हैं। इसी तरह अगर मैं टेबल के नीचे छिपा हुआ हूँ तो टेबल मुझे पूरी तरह छू नहीं रहा। हाँ अगर मैं कहूँ कि पत्र तकिये के नीचे है तो इसमें पत्र तकिये को पूरी तरह छू रहा है। यहाँ under नहीं बल्कि beneath/underneath आयेगा।
If I say I am sitting under the tree, then the branches of the tree are not touching me. Similarly, I am hidden under the table, again the table is not touching me fully. But, if I say “A letter is under the pillow.” It would be correct because letter and pillow are being fully touched so the correct sentence would be “A letter is beneath/underneath the pillow.” 1.  Ram is hidden under the bed.
(राम बिस्तर (खाट) के नीचे छिपा हुआ है।)
2.  Ram lives under the roof but Shyam doesn’t even have a house.
(राम छत के नीचे रहता है पर श्याम के पास तो घर ही नहीं है।)

3.  Mom is sitting under the tree.
(मम्मी जी पेड़ के नीचे बैठी हैं।)

Beneath/
Underneath

(नीचे)

किसी के नीचे पर पूरी तरह छूते हुए
(Subject & object fully touched) 1.  My house is underneath your house.
(मेरा घर आपके घर के नीचे है।)
2.  Her photograph is beneath my book.(उसकी तस्वीर मेरी किताब के नीचे है।)

Below
(नीचे)

1.  लिस्ट में नीचे।
(below in a list)
2.  ऐसी चीज से नीचे जिसे छू या देख नहीं सकते जैसे प्यार, ईमानदारी आदि।
(below the abstract noun; such as love, honesty, cruelty etc)

3.  किसी सतह के स्तर से नीचे।
(below the level of some surface)

1.  My name is below your name in the list.
(मेरा नाम लिस्ट में तुम्हारे नाम के नीचे है।)

2.  Money is below love.
(पैसा प्यार के नीचे है। यानि प्यार पहले, पैसा बाद में)

3.  His mouth was below water but nose was above.
(उसका मुँह पानी के नीचे था पर नाक ऊपर।)

Down
(नीचे)

नीचे की दिशा को दर्शाना
(indicate the downwards movement) 1.  Prices are going down.
(कीमतें नीचे जा रही हैं।)
2.  Water level is going down.
(पानी का स्तर नीचे जा रहा है। )

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
Between
(बीच में)

दो के बीच में
(between two objects)

1.  She is sitting between Yash & Vaibhav.
(वो यश और वैभव के बीच में बैठी है।)
The pen lying between two computers
(पैन दो कम्प्यूटरों के बीच में पड़ा हुआ है। )

Among
(बीच में)

दो से अधिक के बीच में, पर तब जब ये बताया गया हो कि कितनों के बीच में
(more than two objects but given; how many)
अगर मैं कहूँ कि राम 20 लोगों के बीच बैठा है तो यहाँ पर बताया गया है कि लोग कितने हैं। इसलिए मैं among का प्रयोग करुँगा। पर यदि मैं कहूँ कि राम कुछ लोगों के बीच बैठा है तो यहाँ पर बताया नहीं गया है कि लोग कितने हैं। इसलिए मैं among का नहीं बल्कि amongst का प्रयोग करुँगा।

1.  I was among 50 people.
(मैं 50 लोगों के बीच में था।)

2.  Her photograph was kept among 3 other items.
(उसकी तस्वीर तीन और चीजों के बीच रखी हुई थी।)

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
Out of
बाहर निकलना, किसी जगह को छोड़ना
(to go out/leave some place) 1.  I am getting out of my home.
(मैं घर से बाहर निकल रहा हूँ ।)
2.  He has gone out of Delhi.
(वह दिल्ली से बाहर जा चुका है।)

इतनी संख्या में से
(out of certain numbers) 1.  Rahul scored 90 out of 100.
(राहुल ने 100 में से 90 नम्बर प्राप्त किये।)
2.  There are only 2 students out of 15.
( 15 में से केवल 2 ही विद्यार्थी हैं।)

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
On
ऊपर या पर, रखा हुआ होनाएक बड़े object के ऊपर एक छोटे object का रखा होना
(a smaller object on a bigger one)
जैसे –
>> मोबाइल का टेबल के ऊपर रखा होना। मोबाइल टेबल की तुलना में एक छोटा object है।
>>पैन का किताब के ऊपर होना। पैन किताब की तुलना में एक छोटा object है।

1.  Pen is kept on the table.
(पैन टेबल पर रखा हुआ है।)
2.  Rohit is sitting on the Elephant.
(रोहित हाथी के ऊपर बैठा हुआ है। )

Day और Date के साथOn Monday, Tuesday,……., Sunday etc On 25th Aug, on 15th, on 20th etc. 1.  I went on Sunday.
(मैं संडे को गया।)
2.  He came on 20th Dec’12.
(वो 20 दिसम्बर 2012 को आया)

किसी तरफ ( certain side)जैसे – दाँयी तरफ (on the right)बाँयी तरफ (on the left) 1.  I was standing on the right.
(मैं दाँयी ओर खड़ा था।)
2.  I was standing on the left.
(मैं बाँयी ओर खड़ा था।)

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
Upon/
Onto

ऊपरएक छोटे object का ऊपर की दिशा में गतिशील होकर के एक बडे object  के ऊपर आना
(a smaller object showing upwards movement to come on a bigger object)
अगर मैं कहूँ कि एक बिल्ली टेबल के ऊपर कूदी तो बिल्ली ने ऊपर की तरफ छलाँग लगाई फिर वो टेबल के ऊपर आ गयी।
एक और बात। माना कि एक बन्दर ज़मीन पर बैठा था और उसने ऊपर की ओर छलाँग लगाई और पेड़ के ऊपर आ गया।

1.  I jumped onto the horse.
(मैं कूद कर घोड़े पर बैठ गया।)
2.  Broom came upon the table by itself.
(झाड़ू अपने आप टेबल पर आ गया। )

नियम (Usage)
उदाहरण (Example)
Against
विरुद्ध, विरोध में
(opposite) Why is Ram against you?
(राम तुम्हारे विरुद्ध क्यों है?)
About
बारे में He is talking about me.
(वो मेरे बारे में बात कर रहा है।)
Of
का (show the relation) He is the brother of Ram.
(वो राम का भाई है।)
To
को (किसी जगह को)एक जगह से दूसरी जगह को
From one place to another 1.  I am going to school.
(मैं स्कूल जा रहा हूँ।)
2.  Seeta is coming to our home.
(सीता हमारे घर आ रही है।)

Towards
की तरफ

अगर मैं कहूँ कि मैं स्कूल की तरफ जा रहा हूँ तो ये ज़रुरी नहीं कि मैं स्कूल जाऊँ। हो सकता है कि स्कूल के रास्ते में ही आगे मेरे दोस्त का घर भी हो और मैं वहीं जा रहा हूँ। इसलिए ‘to school’ मतलब स्कूल जाना और ‘towards school’ मतलब स्कूल की तरफ जाना पर पता नहीं कहाँ।

1. I am going towards school.
(मैं स्कूल की तरफ जा रहा हूँ।)
2. He was coming towards you.
(वो तुम्हारी तरफ आ रहा था।)

Over
ऊपर बिना छुए

(Above without touch) 1.  I jumped over the rope.
(मैं रस्सी के ऊपर से कूदा।)
2.  There is a roof over our heads.
(हमारे सिर के ऊपर छत है।)

3.  There is a bridge over the river.
(नदी के ऊपर एक पुल है।)

Within समयावधि के अन्दर
Within a time period 1.  I will come within 5 minutes.
(मैं 5 मिनट में आ जाऊँगा।)
2.  He has come back within just 2 days.
( वो 2 दिन में ही वापस आ गया है।)

Than तुलना के लिए प्रयोग होता है।
(used for comparison) 1.  I am better than you.
(मैं तुमसे बेहतर हूँ।)
2.  We are taller than he.
(हम उससे लम्बे हैं।)

Comments

Popular posts from this blog

Class 9th beehive solution

Class 11th NCERT book Snapshort question and answers

Class 12 English Flamingo NCERT Solutions