Posts

Showing posts from May, 2021

Preposition in hindi

  Prepositions in English Grammar in Hindi – वे शब्द या शब्दों के समूह जो किसी संज्ञा या सर्वनाम और वाक्य के दूसरे भाग के बीच के सम्बन्ध को दर्शाते हैं, Prepositions कहलाते हैं। आमतौर पर इन्हें किसी संज्ञा या सर्वनाम से पहले स्थित किया जाता है। एक बात और, जिस संज्ञा या सर्वनाम के साथ Preposition का प्रयोग किया जाता है, वह संज्ञा या सर्वनाम इसका Object कहलाता है। Prepositions are the words or the group of words, which are generally placed before a noun or a pronoun to express its relation with other part of the sentence. The noun or pronoun used with the preposition is called its object. Examples: I am coming from Delhi. (मैं दिल्ली से आ रहा हूँ ।) यहाँ पर Preposition है – “from”. Noun है – “Delhi”, जो कि “from” का “object” कहलाता है। Ram depends on you. (राम तुम पर निर्भर है।) यहाँ पर Preposition है – “on”. Pronoun है – “You”, जो कि “on” का “object” कहलाता है। आइए सभी Prepositions को एक एक करके पढ़ें व समझें । इस चैप्टर में “शामिल किये गये वाक्य आगे आने वाले चैप्टर जैस...